गलत पेटीएम पर
भेजे गए पैसे को वापस लेने की सुविधा भी मिल रही है। अगर आपका Paytm गलत number पर
send हो गया है तो आपको परेशान होने की आवश्कता नहीं है आपको बता दे की पैसों का
लेनदेन या खरीददारी करने के लिए बहुत बड़ी संख्या में लोग Paytm ऐप का इस्तेमाल
कर रहे हैं। इस सुविधा के साथ इस पर धोखाधड़ी करने का खतरा भी मंडराता जा रहा है।
अगर किसी ने धोखे से आपके पेटीएम अकाउंट से पैसे निकाल लिए हैं या आपने किसी गलत
अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। अब गलत
ट्रांजेक्शन होने पर भी पैसो की वापसी (Refund) हो पाएगी। तो चलिए जानते है अगर
आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आप भी Wrong number पर send हुए Paytm money को वापस ले
सकते है ।
गलत Number पर Paytm Money चले जाने पर Refund कैसे ले
अगर आपके Paytm
अकाउंट से किसी Wrong number पर पैसे ट्रांसफर हो गए हैं या फिर किसी ने आपके
वॉलेट से धोखे से पैसे चुरा लिए हैं, तो ऐसे में आप
पेटीएम के पास तुरंत शिकायत दर्ज कर सकते हैं। पेटीएम के पास शिकायत करने के लिए
आपको अपने पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को
फॉलो कर सकते है
1. सबसे आपको
पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करके प्रोफाइल सेक्शन में जाना है और Help & Support ऑप्शन पर क्लिक
करना है
2. अब Privacy & Security विकल्प चुनें।
3. इसके बाद Unauthorized transaction or money
transfer from Paytm wallet में जाकर पूरी बात की जानकारी दें।
4. इसके बाद
पेटीएम आपसे संपर्क करके आपके पैसे वापस करने के लिए आगे का काम करेगा। पैसा वापस होने
में कुछ समय लग सकता है इसलिए थोड़ा धैर्य रखे ।
![]() |
गलत Number पर Paytm Money चले जाने पर Refund कैसे ले
Reviewed by Tech hindi post
on
9:56 PM
Rating:

nice information you shared, thanks for the post.
ReplyDelete