Top 5 Free Antivirus for Android Users : हेल्लो दोस्तों यदि आप Android
यूजर है तो ये पोस्ट आपके Phone को Virus से बचाने में मदद कर सकती है | हम सब
जानते है Android दुनिया का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध ऑपरेटिंग सिस्टम है कोई भी ऐसी
टेक्नोलॉजी नहीं है जिसे हैकर हैक नहीं कर सकते | दोस्तों आपने जरुर नोटिस किया
होगा की आपका Android Phone अचानक Slow हो जाता है और तरह – तरह के ads आने लगते
है Phone Hang या पूरी तरह से Freeze हो जाता है तब हमें लगता है की शायद हमारे
Phone में Virus आ चूका है | इस स्तिथि में हम Phone को Reset कर लेते है इससे फ़ोन
यूजर को डाटा का बहुत बड़ा नुकसान होता है लेकिन इससे बचने के लिए हमें पहले ही
Antivirus Download कर लेना चाहिए |
इस पोस्ट में हम Top 5 Free Antivirus Android Apps की जानकारी दे रहें है जो आपके Android Phone को Virus Attack से बचा सकता है |
इस पोस्ट में हम Top 5 Free Antivirus Android Apps की जानकारी दे रहें है जो आपके Android Phone को Virus Attack से बचा सकता है |
Android Phone Ko Virus Se Kaise Bachaye
1. यदि आप एंड्राइड यूजर है
तो हमेशा अपने फ़ोन में एक अच्छा एंटीवायरस जरुर इंस्टाल करें ये आपके एंड्राइड फ़ोन
को वायरस अटैक से बचाता है जिससे आपके फ़ोन का डाटा सुरक्षित रहता है |
2. यदि आपको कोई भी
एप्लीकेशन इनस्टॉल करनी हो तो सिर्फ और सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से ही इनस्टॉल करें यदि
आप किसी और साईट से एप्लीकेशन इनस्टॉल करते है तो आपको एंड्राइड फ़ोन में वायरस आने
के चांस बढ़ जाते है |
3. जब आप किसी भी वेबसाइट
पर विजिट करते है तो कई बार आपके फ़ोन पर लिखा आता है Your phone might be on risk
साथ ही आपके फ़ोन का मॉडल नंबर भी लिखा होता है ऐसे मेसेज पर कभी क्लिक न करें ये
एक तरह के पॉपअप ads होते है जिससे आपके फ़ोन में वायरस और मैलवेयर इंटर कर जाते है
जो आपके फ़ोन को धीमा कर देता है
4. Unknown सोर्स सेटिंग को हमेशा
बंद रखें हमारे फ़ोन में एक unknown नाम से एक सेटिंग होती है ये तब ऑन किया जाता
है जब आप Unknown source से apps download करते है |
5. एंड्राइड फ़ोन को रोजाना स्कैन
करना बहुत जरुरी है एक अच्छा सा एंटीवायरस इनस्टॉल करने के बाद फ़ोन को रोज स्कैन
करें ताकि वायरस और मैलवेयर से बचा जा सकें |
Top Free Antivirus Apps For Android Phone
इन्टरनेट पर आज Antivirus का बहुत
बड़ा मार्किट है जो आपके Phone के लिए Free और Paid दोनों तरह की Service प्रोवाइड
करती है कुछ एंटीवायरस गलत इरादों से बनाया जाता है तो कुछ हमारे PC/Phone की
सिक्यूरिटी के लिए बनाया जाता है अब सवाल ये है की आप कौन सा Antivirus अपने Android
Phone में यूज़ करें तो दोस्तों आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है मैं आपको Best
Free Antivirus Android Apps के बारे में जानकारी दे रहा हूँ जो आपके फ़ोन को Virus
Attack से बचा सकता है |
नॉर्टन मोबाइल सिक्यूरिटी एक बहुत
अच्छा एंटीवायरस है यह बेहतरीन मैलवेयर और वायरस से सुरक्षा प्रदान करता है इसमें
आपको Call blocking, text blocking और Contact बैकअप जैसे फीचर भी मिलते है ये
आपको एप्प लॉक की सुविधा भी देता है यदि आप नॉर्टन मोबाइल सिक्यूरिटी में VPN यूज़ करना
चाहते है तो इस फीचर को एक्सेस करने के लिए आपको 30 डॉलर हर साल देना होगा |
Free एंटीवायरस के लिए Avast
Security बेहतरीन फीचर प्रोवाइड करता है Avast कई प्लेटफार्म पर दुनियाभर में बहुत
से यूजर्स की सुरक्षा करता है यह एंटीवायरस एंड्राइड यूजर्स के लिए एक फ्री ऐप है
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन से भी अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है यह एक
ही क्लिक में सभी वायरस को स्कैन कर लेता है इसमें call blocker, anti theft,
power saver, junk cleaner, WiFi scanner आदि दिए गए है |
Bitdefender antivirus free एक
पावरफुल एंटीवायरस टूल है जो आपके सभी एंड्राइड वायरस अटैक से बचाता है यह सबसे
लाइट एंटीवायरस में से एक है जो की क्लाउड स्कैनिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है
ये एंटीवायरस बहुत फ़ास्ट है ये आपके फ़ोन को स्लो नहीं होने देता और बैटरी को जल्दी
ख़त्म होने से भी बचाता है यह रियल टाइम प्रोटेक्शन देता है साथ ही किसी भी ऐप को
इनस्टॉल करने से पहले स्कैन भी करता है |
AVG Antivirus 2018 यह फ्री
सिक्यूरिटी फीचर एक साथ आता है इसका Paid वर्शन भी है जिसमे आपको कुछ एक्स्ट्रा फीचर
मिल जाते है इसमें आपको ऐप स्कैन, पावर सेवर, ऐप लॉक, एंटी थेफ़्ट जैसी सुविधा भी मिलती
है यदि किसी किसी कारणवश आपका फ़ोन खो जाये या कही रखकर भूल गए हो तो अपने फ़ोन की
लोकेशन पता कर सकते है | इस ऐप को लगभग 6 मिलियन से अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है
जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की ये एंटीवायरस कितना पोपुलर है |
Kespersky एंड्राइड मोबाइल के लिए
बहुत बढ़िया Antivirus App में से एक है इसके फ्री वर्शन में आपको मैलवेयर और वायरस
को निकलने के लिए मैन्युअली स्कैन करना होता है इसमें आपको कई प्रीमियम फीचर भी
मिलते है जैसे रियल टाइम प्रोटेक्शन, एंटी थेफ़्ट, ऐप लॉकर, एंटी फिसिंग आदि जो
आपके Phone को अधिक secure बनाता है | हालांकि ये Application, Free और paid version
में आता है आप 30 Days की Free Trial के रूप में इसके Premium features को use कर
सकते है |
तो दोस्तों आप अपने Android Phone
को Virus से बचाने के लिए ऊपर दिए गए Top Free Antivirus Android Apps की मदद ले
सकते हो | ऊपर दिए गए Top 5 free antivirus में से किसी भी antivirus को download
कर सकते है | लेकिन एक बात याद रहे Phone में सिर्फ एक ही Antivirus app install
करें और Unknown साईट से Apps download करने से बचें |
Read also :-
![]() |
Top 5 Best Free Antivirus Android Phone Ke Liye
Reviewed by Admin
on
1:00 AM
Rating:

दोस्तों हिंदी मजेदार चुटकुले और शायरी पढने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करे नीचे लिंक पर जाये |
ReplyDeleteBiggest and new hindi jokes collection
डॉक्टर मरीज जोक्स
पारिवारिक हिंदी जोक्स
हिंदी मजेदार शायरी
पति पत्नी जोक्स
सास बहु जोक्स
संता बंता जोक्स
शराबी जोक्स
टीचर स्टूडेंट जोक्स
गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड जोक्स
प्यार भरी शायरी
दुख भरी शायरी
गुड मोर्निंग शायरी
And more.....
In the event that you have a favored antivirus bundle yet it is affecting excessively on your PCs execution, at that point you have two options, introduce extra smash (that is if the slam can be overhauled) or agree to another antivirus suite that does not affect on your PC's execution. click here
ReplyDelete