Computer Me Search Result Se Files and Folders Hide Kaise Kare Full Information in Hindi: हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम
जानेंगे की Windows 10 में Search Result से Files और Folders Hide कैसे करते है
दोस्तों हमारे Windows 10 सिस्टम में बहुत सारी फाइल्स और फोल्डर होते है जिसे हम Windows
search box या Cortana box के जरिये सर्च करते है जो hide करने के बाबजूद भी
windows search box में show होती है |
हम कुछ personal files को windows computer
में search होने से रोक सकते है सामान्य रूप से विंडोज आटोमेटिक सभी फाइल्स और
फोल्डर को डेस्कटॉप, डाउनलोड्स और डाक्यूमेंट्स लोकेशन में index करती है ताकि हम
अपनी फाइलों या एप्लीकेशन को Windows search box या Cortana box के माध्यम से
जल्दी से ढूंढ सकें यदि आप Windows search result से कुछ files या folders को hide
करना चाहते है तो आपको Windows 10 में Indexing options को मॉडिफाई करना होगा
जिससे आप Windows 10 में Important files और folders को hide कर पाएंगे |
Windows 10 Me Search Result Se Files Hide Kaise Kare
विंडोज 10 फाइल्स और फोल्डर को हाईड करना
बहुत आसान है आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करके सर्च रिजल्ट से पर्सनल फाइल्स को
हाईड कर सकते है |
Step 1. सबसे पहले Control
panel में जाये और View by में Large icons को सेलेक्ट करे उसके बाद Indexing
Options पर क्लिक करे |
Step 2. अब Indexing Options
विंडोज ओपन होगी जिसमे सभी फोल्डर और फाइल्स इंडेक्स है विंडोज में कुछ जरुरी
फाइल्स को छुपाने के लिए Modify बटन पर क्लिक करे |
Step 3. अब फोल्डर ट्री में
उस फोल्डर पर जाये जिसे आप छुपाना चाहते है और उस फोल्डर के बॉक्स को अनचेक करके
OK पर क्लिक कर दें |
Step 4. जब आप Indexing Options
विंडोज में वापस आ जाते है तो आप Advanced बटन पर क्लिक करे |
Step 5. अब Advanced
Options में File Types पर क्लिक करे उस फाइल टाइप को अनचेक करें जिसे आप Windows
search result से hide करना चाहते है और OK पर क्लिक कर दें |
Step 6. अब Rebuilt Index
विंडोज ओपन होगी Ok पर क्लिक कर दें |
अब आप Windows taskbar search
box या Cortana box में files या folders को search करके देख सकते है आपने जिस भी
फाइल को चुना है अब वो सर्च में नहीं दिखाई जाएगी | तो इस तरह से हम Windows 10
में search result से कुछ जरुरी Files को hide कर सकते है |
मैं आशा करता हूँ
यह पोस्ट आपको अपने computer
में personal files को
search result से hide करने में मदद करेगी | अगर आपको यह पोस्ट Computer Me Search Result Se File Hide Kaise Kare पसंद आई हो तो
अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |
Read also :-
Computer Me Search Result Se Files Hide Kaise Kare
Reviewed by Tapan
on
March 24, 2018
Rating:

No comments: