Low Traffic
Website के लिए किन - किन Ad Network को
use करें किसी भी blog या website को शुरू करना तो बहुत आसान होता है लेकिन उसे
चलाना उससे भी मुश्किल होता है इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होती है और इसके लिए
धैर्य की जरूरत होती है website पर traffic लाने के लिए SEO को फॉलो करना होता है
और अपने ब्लॉग को रेगुलर अपडेट करना होता है साथ ही वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा
ट्रैफिक लाने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करना पड़ता है तभी वेबसाइट पर
अच्छा ट्रैफिक आ पाता है लेकिन अगर आपके blog या website पर low traffic है तो भी
आप low traffic site से paise कमा सकते है आज हम आपको low traffic website के लिए
ऐसे Top 7 Ad Network वेबसाइट के बारे में बताएँगे जिससे आप अपने low traffic साईट
से पैसे कमा सकें |
- Email Marketing Kya Hai? Email Marketing Se Paise Kaise Kamaye ?
- Top 5 Ad Network Jo Adult Website Ko Monetize Karti Hai ?
- Google Adsense Ke Bina Website Se Online Paise Kaise Kamaye ?
Low Traffic Site Ke Liye Best Ad Network
1. Adnow
Adnow एक ऐसी ad network
साईट है जो widget based native ads प्रोवाइड करती है इस Network के पूरी दुनिया
भर में डेढ़ लाख से भी अधिक पब्लिशर है adnow उन वेबसाइटों के लिए बेस्ट है जिन्हें
google adsense से approval नहीं मिल पाता है जिन्हें ये पब्लिशर adnow ads को
अपने वेबसाइट पर यूज़ कर सकते है Adnow network के लिए किसी भी traffic की आवयश्कता
नहीं है बस आपको adnow पर अकाउंट बनाना होता है और अपनी साईट के यूआरएल को add
करके ads code प्राप्त कर अपने साईट में लगाना होता है | Adnow network payout 20
डॉलर है जिसे आप 7 दिनों के बाद ले सकते है |
2. Popads.net
Popad ads network low traffic
वाली वेबसाइट के लिए कमाई का वेहतर विकल्प है इस नेटवर्क का सबसे अच्छा फीचर ये है
की वह अपने पब्लिशरो को डेली पेमेंट करता है और इसका पेआउट 10 डॉलर है जिसे आप
Paypal, Bank wire transfer, Payza, Payoneer के द्वारा ले सकते है Popads ads
network के लिए ट्रैफिक की कोई requirement नहीं है | लेकिन इस नेटवर्क को आप Google
Adsense के साथ नहीं लगा सकते |
3. Infolinks
Infolinks ads एक Text
based links होते है जब कोई विजिटर इन लिंक पर क्लिक करता है तो ये Ads पॉपअप की
तरह show होते है | ये एक ऐसा ad network है जो किसी भी Traffic को monetize कर
सकता है इसके लिए किसी भी तरह की ट्रैफिक की जरूरत नहीं होती है इसका मिनिमम पेआउट
50 डॉलर है और पेमेंट हर 45 दिनों में क्या जाता है | जिसे आप Paypal, Wire
transfer, Payoneer, cheque और Western union के जरिये ले सकते है |
Chitika बहुत पोपुलर ad
network है अगर आपकी वेबसाइट पर बहुत कम ट्रैफिक है तो ये नेटवर्क आपके लिए बेस्ट
हो सकता है ये Media और Banner ad के माध्यम से ऑडियो, विडिओ और चित्र के रूप में
ऑनलाइन ads show करती है ये Chitika ads तब show होती है जब कोई विसिटर सर्च इंजन
से आता है Chitika पर 10 डॉलर कम्पलीट होने पर Paypal, Payoneer, Payza और Cheque के
जरिये लिया जा सकता है |
Bidvertiser ad network एक
PPC ad network है इस नेटवर्क पर भी आपको कम ट्रैफिक पर अप्रूवल मिल जाता है ये एक
बहुत अच्छा आप्शन है अगर आपके वेबसाइट पर कम ट्रैफिक आता है तो इस नेटवर्क का यूज़
कर सकते है Bidvertiser का मिनिमम पेआउट 5 डॉलर है जिसे आप Paypal, Payoneer और
cheque के जरिये ले सकते है और इसके खास बात ये भी है की आपको adsense की तरह 100
डॉलर पुरे होने का इंतजार नहीं करना पड़ता |
6. Revenue Hits
Revenuehits एक अच्छा ad
network है जो 2007 में आया था ये CPA Ad network पर based है अगर आपके ब्लॉग पर
कम ट्रैफिक है तो एक बार इस नेटवर्क को जरुर इस्तेमाल करें इस पर sign up करने के
तुरंत बाद ही अप्रूवल मिल जाता है इसका मिनिमम पेआउट 20 डॉलर है जिसे आप Paypal और
Payoneer से ले सकते है |
7. Propeller Ads
Propeller Ads एक बेस्ट CPM
Ad Network है आप इस नेटवर्क को एक बार जरुर इस्तेमाल करें क्योकि बहुत से ऐसे नए
ब्लॉगर है जिन्हें google adsense से approval न मिलने पर Propeller ads यूज़ करते
है इसके लिए कोई traffic requirement नहीं है इसका पेआउट भी बहुत अधिक है 100 डॉलर
कम्पलीट होने पर wire transfer और payoneer से ले सकते है
Read Also :-
- Google Adsense Par Ads Kaise Banaye Puri Jankari Hindi Me !
- Blog Ke Sabhi Post Me Ek Sath Adsense Ke Ads Kaise Lagaye ?
- Facebook For Creators Kya Hai? FB Creators Se Paise Kaise Kamaye ?
- UC News Kya Hai? UC News Se Online Paise Kaise Kamaye ?
- Affiliate Marketing Kya Hai? Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye ?
Final Word
Blog या Website से Paise
कमाने के लिए Traffic बहुत इम्पोर्टेन्ट है बिना ट्रैफिक के ब्लॉग से पैसे नहीं
कमाया जा सकता आप कोशिश करें की आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आये तभी
आप ब्लॉग से अच्छे पैसे कमा सकते है तो में आशा करता हूँ आप अपने Low traffic
website पर इन Ad Network को use कर सकते है अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट
को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे और इसी तरह की पोस्ट पाने के
लिए आज ही हमारी वेबसाइट के Newsletter को सब्सक्राइब करें |
Top 7 Ad Networks For Low Traffic Websites Ke Liye
Reviewed by Tapan
on
February 05, 2018
Rating:

No comments: