Top 10 Free
Email Marketing Software in Hindi दोस्तों मैंने एक other पोस्ट में बताया था की
email marketing kya hai और email marketing से earning कैसे करते है यदि आप
blogger है या किसी website के ओनर है तो आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए email
marketing जरुर करनी चाहिए क्योकि ईमेल मार्केटिंग एक ऐसा सोर्स है जिससे आप अपने
business को grow कर सकते है इस पोस्ट में मैं आपको ऐसे 10 free email marketing
tools के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपने सभी email address पर एक क्लिक में ही
ईमेल भेज सकते है साथ ही उन emails को ट्रैक भी कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके
पास एक email address की बड़ी list होनी जरुरी है ताकि आप अपने service या product
को अपने email users को email marketing के जरिये इनफार्मेशन दे सके |
Top 10 Free Email Marketing Software in Hindi
यहाँ मैं आपको
कुछ email marketing टूल्स के बारे में बता रहा हूँ जिसे आप शुरू में फ्री यूज़ कर
सकते है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को ईमेल मार्केटिंग के प्रमोट कर
सकते है |
Mailrelay बेस्ट
फ्री ईमेल मार्केटिंग सर्विस में से एक है शुरुआत करने के लिए Free Email
Marketing Mailrelay आपके लिए तब तक मुफ्त है जब तक की आपको महीने में 75000
Emails भेजने की आवश्कता ना पड़े या आपकी सब्सक्राइबर संख्या 15000 ना पहुँच जाये
हालाँकि इसके लिए आपको इनके फेसबुक पेज को लाइक करना होगा और साथ ही Mailrelay पर
अकाउंट बनाने के लिए आपके पास प्रोफेशनल Email ID होनी चाहिए जैसे @techhindipost,
@hindigyan. ना की gmal, yahoo etc. Mailrelay का interface बहुत इजी है Mailrelay
में आपको 75000 email और 15000 subscriber की सुविधा मिलती है जो आपको किसी और
free email service में नहीं मिलेगी |
2. Sendgrid
Sendgrid का फ्री
प्लान आपको 2000 सब्सक्राइबर और हर महीने 40000 emails भेजने की सुविधा देती है ये
काफी अच्छा प्लान है इसके अलावा जब आप अपने 2000 सब्सक्राइबर कम्पलीट कर लेते है
तो आप इसका स्टार्टिंग प्लान $9.95 में ले सकते है और 2000 subscriber तक पहुचने
पर कोई भी ब्लॉग ईमेल मार्केटिंग का खर्चा वहन कर सकती है |
3. Mailchimp
Mailchimp की बात
जब आती है तो ये आपको 12000 emails हर महीने भेजने और 2000 subscriber की सुविधा
देता है Mailchinp में email address को मैनेज करना आसान है आप ईमेल भेजने के बाद
उसे ट्रैक भी कर सकते है जिससे आपको पता चल जाता है की कितने लोगो ने आपके द्वारा
भेजे गए ईमेल के लिंक को ओपन किया है | अगर आपका ब्लॉग है तो Mailchimp आपके लिए
एक बेस्ट आप्शन है |
4. SendPulse
Sendpulse एक
Mailchimp का alternative फ्री ईमेल सर्विस है sendpulse आपको 2500 subscribes और
15000 emails भेजने की फ्री सर्विस देती है ये आपको SMS text और web push
notifications की भी सुविधा देती है लेकिन इसके लिए आपको अलग से चार्जेज देने
पड़ेंगे |
5. Benchmark
इसका फ्री प्लान
आपको 2000 subscriber और हर महीने 14000 ईमेल भेजने की सुविधा देती है इसका डिजाईन
भी बहुत है इसमें आप ड्रैग एंड ड्राप की मदद से ईमेल को कंपोज़ कर सकते है | अगर
आपके पास ईमेल की बहुत बड़ी लिस्ट है तो आप mailrelay, mailchimp और Benchmark के
साथ इस्तेमाल कर सकते है |
6. MailerLite
MailerLite आपको
अलग अलग देशों के लिए अलग अलग तरह के फ्री tier ऑफर करती है इसका फ्री प्लान आपको
1000 सब्सक्राइबर और हर महीने अनलिमिटेड ईमेल भेजने की सुविधा देती है MailerLite
की सबसे अच्छी बात ये है की ये आपको अनलिमिटेड ईमेल भेजने की सुविधा देती है और ये
बहुत सस्ती भी है |
7. SendinBlue
इसका फ्री प्लान
आपको अनलिमिटेड सब्सक्राइबर बनाने की सुविधा देती है और आप हर महीने 9000 emails
भेज सकते है लेकिन इसके limitation ये है की आप हर रोज सिर्फ 300 emails ही भेज
सकते है | साथ ही इसका डिजाईन बहुत ही सिंपल है जिसे आप आसानी से मैनेज कर सकते है
|
Zoho Campaigns
के फ्री प्लान में आपको 2000 सब्सक्राइब और हर महीने 12000 ईमेल भेजने की सुविधा
देती है इसके फ्री प्लान में आपको A/B testing, reports और templates मिल जाएगी आप
टेम्पलेट को अपने हिसाब से डिजाईन कर सकते है |
9. Mailjet
Mailjet, आपको
में SendinBlue की तरह फ्री प्लान मिलता है लेकिन आप इसमें हर महीने सिर्फ 6000
emails भेज सकते है और डेली लिमिट 200 emails की है | लेकिन ये आपको अनलिमिटेड
सब्सक्राइबर की सुविधा देती है |
10. Campayn
Campayn के फ्री
प्लान में आपको 500 सब्सक्राइबर और हर महीने 12500 emails भेजने की free सुविधा
मिलती है इसके फ्री प्लान में आपको सभी बेसिक फीचर मिल जाते है |
तो दोस्तों आप
उपर दिए गए सभी Free email marketing service की मदद से अपने blog या website को
प्रमोट कर सकते है और अपने email subscriber को इनक्रीस कर सकते है | साथ ही Free
Affiliate marketing कर प्रोडक्ट को सेल करके लाखों रूपए कमा सकते हो |
Read Also :-
I Hope आपको ये
पोस्ट पसंद आई होगी | अब आप अपने हिसाब से किसी भी free email marketing service
sites को चुन सकते है अगर आपको हमारी यह पोस्ट Top 10 Free Email Marketing
Software in Hindi पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |
Top 10 Free Email Marketing Software in Hindi
Reviewed by Tapan
on
February 10, 2018
Rating:

No comments: