हेल्लो दोस्तों इस पोस्ट
में जानेगे VLC Media Player से computer के Screen को कैसे Record करते है अगर
आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप विडियो देखने के लिए VLC Media Player जरुर
यूज़ करते होंगे और अगर आप एक Youtuber है तो ये पोस्ट आपके लिए बड़ी ही काम की इनफार्मेशन
है क्यूंकि आप तो जानते ही है की इन्टरनेट पर Free computer screen recorder
software आसानी से नहीं मिलते अगर मिलते भी है तो उन software की बहुत से Limitation
होती जैसे विडियो की लेंथ बहुत कम होती है, रिकॉर्डिंग की क्वालिटी ठीक नहीं होती,
और साथ ही विडियो के साथ वॉटरमार्क show होता है |
अगर आप YouTube पर विडियो अपलोड
करते है तो आप इन सभी Limitations को इग्नोर नहीं कर सकते | लेकिन अब आप VLC Media
Player का use करके भी अपने computer या laptop के screen को record कर सकते है
अगर आपको नहीं पता VLC Media Player से computer की screen को कैसे record किया
जाता है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े | तो चलिए जानते है VLC Media Player से
Computer Screen Record Kaise Kare.
- Google Chrome Extensions Kya Hai ? Kaise Install Kare ?
- Computer Aur Laptop Me Hindi Typing Kaise Kare ?
VLC Media Player Se Computer Screen Kaise Record Kare
कंप्यूटर या लैपटॉप की
स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए आपके PC में VLC Media Player जरुर होना चाहिए अगर
नहीं है तो आप इसे free डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें इनस्टॉल करने के बाद आप निचे
दिए गये टिप्स को फॉलो करें |
Step 1
1. VLC Media Player को ओपन
करे और मेनू बार के Media पर क्लिक करे |
2. अब Open Capture
Device... पर क्लिक करें |
Step 2
Open Capture Device पर
क्लिक करते ही आप Open Media सेटिंग में चले जायेंगे |
1. अब Capture Device में
Desktop को सेलेक्ट करें |
2. अब Desired frame rate
for the capture में frame rate सेट करें यहाँ आप अपने हिसाब से frame rate सेट कर
सकते है जैसे मैंने यहाँ 30 सेट किया है |
3. अब निचे Play के सामने
बने एरो पर क्लिक करें |
4. यहाँ Convert को सेलेक्ट
करें |
Step 3
Convert को सेलेक्ट करते ही
आप Convert की सेटिंग में पहुच जायेंगे |
1. अब यहाँ Profile के
सामने Video – H .264 + MP3 (MP4) को सेलेक्ट करके आप जिस फॉर्मेट में विडियो
रिकॉर्डिंग करना चाहते है वो सेलेक्ट करें |
2. अब Browse पर सेलेक्ट
करके अपने फाइल डेस्टिनेशन को सेलेक्ट करें जहाँ आप विडियो को save करना चाहते है
|
3. अब लास्ट में सभी सेटिंग
करने के बाद Start पर क्लिक कर दें रेकॉर्डिं स्टार्ट हो जाएगी |
अब जैसे ही आप Start पर
क्लिक करेंगे आपके computer या laptop की screen recording होना स्टार्ट हो जायेगीं
अगर आपको जब भी अपने computer की screen recording off करनी हो तो vlc media
player पर जाये और Stop के बटन को दबा दें रिकॉर्डिंग बंद हो जाएगी |
Read Also :-
- Apne Computer Ya Mobile Ka IP Address Kaise Pata Kare ?
- VPN Kya Hai ? Browser Me VPN Kaise Use Kare ?
- Bootable PenDrive Banane Ki Top 6 Free Software in Hindi !
- PenDrive Se Shortcut Virus Kaise Remove Kare ?
- Google Chrome Browser Me Password Kaise Lagaye ?
- Computer Ke Desktop Par Hidden Folder kaise Banaye ?
तो दोस्तों आप इस तरह से
अपने computer या laptop की screen को vlc media player से record कर सकते है अगर
आपको computer screen record करने में कोई प्रॉब्लम आती है तो निचे कमेंट्स में
जरुर बताये अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर
शेयर करें |
VLC Media Player Se Screen Record Kaise Kare
Reviewed by Tapan
on
January 28, 2018
Rating:

No comments: