Google दुनिया का सबसे पोपुलर service provider website है और Gmail account, google का एक product है पूरी दुनिया में रोज हजारो यूजर gmail पर अपना account
banate है किसी – किसी के 4 से 5 gmail account होते है यहाँ में बताने वाला हूँ google gmail account delete kaise kare या google account permanently delete kaise kare. इन्टरनेट यूजर के
लिए gmail account बहुत ही जरुरी
होता है क्यूंकि ये इन्टरनेट पर बहुत से पर काम आता है जैसे सोशल मीडिया पर नया
अकाउंट बनाने के लिए, शौपिंग साईट पर
लोग इन करने के लिए, या फिर कोई
सरकारी सुविधा लेनी हो तो भी आजकल gmail
account के notification के लिए gmail account की जरूरत पडती है |
gmail account को delete करने की जरूरत
क्यूँ पडती है बहुत से लोग 4 या 5 gmail account बना लेते है जिनकी जरूरत
उन्हें विल्कुल नहीं होती और न ही उनका कोई यूज़ होता है और बिना मतलब के एक्स्ट्रा
जीमेल अकाउंट को डिलीट कर देना चाहिए क्यूंकि अधिक account
और पासवर्ड याद
रखना थोडा मुश्किल होता है और बहुत से जीमेल अकाउंट हैक हो जाते है इसलिए जिसका
यूज़ न हो उन्हें डिलीट कर देना चाहिए |
- Facebook For Creators Account Kaise Banaye ?
- Facebook Ko Permanently Delete Kaise Kare ?
- Android Phone Ko Fast Charge Kaise Kare ?
Gmail Account Delete करने से क्या - क्या डिलीट होता है
यहाँ में बता रहा
हूँ अगर आप जीमेल अकाउंट को डिलीट करते है तो गूगल के किन किन प्रोडक्ट को यूज़ नहीं कर सकते है
1. Gmail
Email Account – अगर आप गूगल अकाउंट को करने जा रहे हो तो आपके जीमेल अकाउंट
से सभी emails डिलीट हो जाएगी |
2. YouTube – आपका YouTube चैनल और उस पर
अपलोड किया गया सभी विडियो पूरी तरह से डिलीट हो जायेगा |
3. google
drive – आपके गूगल ड्राइव में जो भी डाटा सेव होगा सभी डिलीट हो
जायेगा |
4. google
plus – आपके द्वारा बनाया गया गूगल प्लस पेज और उस पर शेयर किया
गया सभी कंटेंट डिलीट हो जायेगा |
5.
blogger – अगर ब्लॉगर पर एक्टिव है और आपका blogspot पर अकाउंट है तो
आपका ब्लॉगर अकाउंट डिलीट हो जायेगा |
6. Google
Analytics – अगर आपका ब्लॉगर पर वेबसाइट है तो गूगल एनालिटिक्स के आंकड़े
डिलीट हो जायेंगे |
7. Google
Photo – आपकी जितनी भी फोटो गूगल में स्टोर है सभी डिलीट हो जाएगी |
8. Google
Contact - आपके सभी कांटेक्ट जो गूगल पर सेव है सभी डिलीट हो जायेंगे |
9. Google
Adsense – अगर google adsense पर आपका अकाउंट
है तो adsense account डिलीट हो जायेगा |
Google gmail account ko permanently delete kaise kare
आपको अपने Google
account को permanently delete करने के लिए निचे
दिए गये कुछ टिप्स को फॉलो करने होंगे जिसकी मदद से आप Google Gmail
account को डिलीट कर सकते है |
Step 1
1. सबसे पहले आप
गूगल सर्च इंजन में My Google account लिखकर सर्च करें | या यहाँ https://myaccount.google.com
पर क्लिक करें
2. My Google
account में जाने के बाद Account preferences पर जाये |
3. अब Delete
your account or services पर क्लिक करके लॉग इन करें |
Step 2.
1 अब Delete Google Account and data पर क्लिक करें | क्लिक करते ही आपसे फिर से sign in करने के लिए कहा जायेगा अब आप sign in कर लें |
Step 3
Sign in करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे इसमें एक notification होगा की आप अपने Google account से क्या क्या delete कर देंगे | निचे दोनों आप्शन
को tick करना है |
1. अब इस पेज पर हमे निचे दोनों आप्शन पर tick करना है |
2. अब Delete
Account पर क्लिक कर दें |
Step 4
Delete Account पर क्लिक करते ही एक पेज
ओपन होगा जिसमे लिखा होगा की आपके Google
account का सभी data delete हो चूका है |
इस तरह से आप
अपने useless Google Gmail account ko permanently delete kar सकते है अगर आपको
इस पोस्ट से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम होती है तो आप मुझे कमेंट्स कर सकते है |
- Disclaimer Page Kaise Banaye Blog Or Website Ke Liye ?
- Privacy Policy Page Kaise Banaye Blog Or Website ke Liye ?
- Old Blogger Post Ki Traffic Kaise Badhaye HIndi Me Jaane
मुझे उम्मीद है
आपको Google account ko permanent delete kaise kare या Gmail account ko permanently delete kaise kare पोस्ट पसंद आयी
होगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |
Google Gmail Account Ko Permanently Delete Kaise Kare
Reviewed by Tapan
on
December 19, 2017
Rating:

No comments: